शेयर मार्किट आज के इस तकनीकी दौर में भी कुछ लोग शेयर मार्किट में पैसे लगाने में डरते है और उन्हें लगता है कि शेयर मार्किट में उनका पैसा अटक या डूब जायेगा। अगर आप पूरी नॉलेज के साथ शेयर मार्किट में आये हो तो आप यहाँ से पैसे लेके जाओगे और अगर आप सिर्फ पैसा लेकर आओगे तो भी आप यहाँ से खाली हाथ तो नहीं जाने वाले आप फिर भी कुछ न कुछ नॉलेज और Experience एक्सपीरियंस तो लेकर जाओगे ही। आज के इस ब्लॉग में आप शेयर मार्केट के पीछे की तमाम जानकारी जानने वाले हो तो आइये जानते है इसके बारे में। ¶ शेयर मार्किट क्या होता है ? शेयर मार्किट की स्थापना 1875 में हुई थी। शेयर मार्किट एक ऐसी जगह है जहाँ लोग कम्पनीज़ में पैसा लगाते है और उस कम्पनी के शेयर होल्डर या उस कंपनी का उतना प्रतिशत मालिक बन जाता है शेयर मार्किट में कई लोग आते है उनमे से कुछ लोग पैसा कमाते है तो कुछ लोग पैसा डूबा देते है. कंपनी का शेयर खरीदने का मतलब ये है की आप उस कंपनी के पार्टनर बन जाते है और कंपनी का जब फायदा होता है तो आपका भी फायदा होता है इस मुनाफे या नुकसान पर हर मिनट नज़र रखी जाती है ...
Web development Full Course and special tags of html and css based project with explanation in Hindi