HTML Structure क्या है ? HTML in Hindi आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले है HTML के structure को समझने वाले है तो चलिए शुरू करते है <html > tag से ही html को शुरू करते है इसके लिए कल के ब्लॉग में हमने html के structure को देखा था अगर आपने अभी तक कल का ब्लॉग नहीं पढ़ा है तो पहले उसे जाकर पढ़ सकते है kal ka blog कल के ब्लॉग में हमने हेलो वर्ल्ड प्रिंट किया था तो आज के ब्लॉग में हम html के structure को समझने वाले है <Html> इस टैग को html का opening टैग कहते है और </Html> इस टैग को html का closing टैग कहते है इन दोनों में ज़्यादा फर्क नहीं है बस एक simple का ही फर्क है वो है / ज़्यादा कंफ्यूज होने की ज़रुरत नहीं है जो भी टैग होता है उसे <> पहले इन दोनों चिन्हो में लिखना होता है वो हो जाते है opening tag और जो </ > इस में लिखा जाता है उसे closing tag कहते है तो अब हम अपने Notepad को चालू कर लेते है और इसके बाद इसमें हम simply ये tag कोड लिख लेते है इसके बाद हम एक और ट...
Web development Full Course and special tags of html and css based project with explanation in Hindi