HTML Structure क्या है ? HTML in Hindi
आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले है HTML के structure को समझने वाले है तो चलिए शुरू करते है
<html > tag से ही html को शुरू करते है इसके लिए कल के ब्लॉग में हमने html के structure को देखा था अगर आपने अभी तक कल का ब्लॉग नहीं पढ़ा है तो पहले उसे जाकर पढ़ सकते है
कल के ब्लॉग में हमने हेलो वर्ल्ड प्रिंट किया था तो आज के ब्लॉग में हम html के structure को समझने वाले है
<Html> इस टैग को html का opening टैग कहते है और
</Html> इस टैग को html का closing टैग कहते है
इन दोनों में ज़्यादा फर्क नहीं है बस एक simple का ही फर्क है वो है /
ज़्यादा कंफ्यूज होने की ज़रुरत नहीं है जो भी टैग होता है उसे <> पहले इन दोनों चिन्हो में लिखना होता है वो हो जाते है opening tag और जो </ > इस में लिखा जाता है उसे closing tag कहते है
तो अब हम अपने Notepad को चालू कर लेते है
और इसके बाद इसमें हम simply ये tag कोड लिख लेते है
इसके बाद हम एक और टैग को लिखने वाले है जिसे बोलते है Head tag
वो भी इसी तरह से लिखेंगे
इसके बाद इसी टैग के अंदर एक और टैग आता है जो की हमारी वेबसाइट का टाइटल होता है जिसे title टैग हे कहते है
वो कुछ इस तरह लिखेंगे जो की head टैग के अंदर लिखेंगे
अब इसे try करने के लिए आप इसमें अपनी वेबसाइट का टाइटल लिख ले ये कुछ भी हो सकता है
जैसा की आप देख सकते है इसमें मेने अपना नाम लिखा है
अब इसे try करने के लिए आप इसमें अपनी वेबसाइट का टाइटल लिख ले ये कुछ भी हो सकता है
अब अगर हम अपनी इस फाइल को सेव कर लेते है और इसे open करते है तो आपको कुछ इस तरह का पेज शो होगा
अब आप सोच रहे हो की ये पेज तो खाली है लेकिन अगर आप इस को गौर से देखते है तो यह पर सबसे ऊपर जो वेबसाइट का नाम शो हो रहा है वो है हमजा खान
अब हम आगे के टैग को समझते है जो है body टैग

.png)
.png)
.png)
.png)

.png)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें