Html में टूलटिप कैसे इस्तेमाल करते है ? How to use tooltip in html
हेलो दोस्तों हाँ मुझे पता है सब मेरे दोस्त नहीं है चलो छोडो
आज के इस ब्लॉग में हम सिखने वाले है Html में tooltip को कैसे सीखते है
अब अगर इस नाम को पहली बार सुन रहे हो तो कोई बात नहीं टेंशन नहीं लेने का भाई ने बोला ना तो बस करने का Ok
Anyway
तो चलिए शुरू करते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना html का structure अपने नोटपैड या कोई भी कोड एडिटर में टाइप कर लेना है इसके बाद आपको एक हैडिंग टैग को ऐड कर लेना है कुछ इस तरह से
यह करने के बाद आपको अपने हैडिंग टैग में एक attribute ऐड करना है जिसे टाइटल attribute कहते है
उसको कुछ इस प्रकार से ऐड करेंगे
अब आपको इसे सेव कर लेना है लेकिन याद रहे की आप इसे .html से सेव करे
इसके बाद आप अपनी इस फाइल को ओपन करेंगे तो आपको कुछ इस तरह का interface शो होगा
अब आप कहोगे की क्या यार हमजा तूने तो कहा था इसमें आप कोई नया टूल सीखोगे लेकिन इसमें तो कुछ नया नज़र आ नहीं रहा तो सुनो इसके लिए आपको इस अपनी हैडिंग पर cursor ले जाकर छोड़ देना होगा फिर आपको इसका पता चलेगा
वैसे अभी तक आप समझ चुके होंगे लेकिन अगर नहीं समझे तो कोई बात नहीं में बताता हु आपने काफी बार देखा होगा जब भी आप कोई सॉफ्टवेयर चलाना सीखते हो तो जब आपको कोई टूल समझ नहीं आता या उसका icon समझ नहीं आता तो आप उस टूल पर अपना कर्सर रखते है तो आपको उस टूल का नाम पता चलता है तो ये भी ठीक उसी तरह का है

.png)
.png)
.png)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें