सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

HTML मे Table Tag ? HTML मे Table कैसे बनाए ?

 HTML मे  Table Tag ? How तो use table tag ?

अगर आप भी जानना चाहते है की  HTML मे Table Tag ? HTML मे Table कैसे बनाए ? तो आप बिल्कुल सही जगह आए है। आज के इस ब्लॉग मे आपको HTML के टेबल टैग की हर छोटी से छोटी ओर IMPORTANT जानकारी मिलेगी 
मैंने ये ब्लॉग लिखने से पहले टेबल टैग के बारे मे बहुत Research की ताकि मे सबसे शानदार तरीके से आपको समझ सकु साथ ही मे आपको कुछ TASK भी देने वाला हूँ जिसे आप करते है तो आपके टेबल टैग की प्रैक्टिस बहुत भी अच्छी हो जाएगी । 





HTML मे टेबल कैसे बनाए 

HTML मे टेबल बनाने के लिए आप <table> </table> टैग को कुछ इस तरह इस्तेमाल करते है Table tag  को इस्तेमाल करने से पहले समझ लेते है की टेबल किस प्रकार से बनती है ओर इसमे कौन कौन से element होते है । 
जितने भी Element या content होंगे वो सारे ही table टैग के अंदर लिखे जाएंगे 
कुछ इस तरह से 👉


Table Tag


इस image मे आप देख सकते है की <table> के अंदर ही सारे टैग है ओर end मे </table> इस तरह close हुआ है अब जानते है की एक टेबल मे कौन कौन से element होते है । 
एक टेबल ROW ओर Column से मिलकर बनती है और HTML मे इसके लिए 
दो  तरह के टैग है 
  1. <td>Column </td>
  2. <tr> Row </tr>
NOTE : tr stands for table row. and td stands for table column

एक और IMPORTANT TAG होता है जिसे हम कहते है <th> </th> tag 
ये टैग टेबल की HEADING के लिए होता है 

तो चलते है अपनी कंप्युटर स्क्रीन पर और आप भी अपना कोड एडिटर ओपन कर  ले ताकि साथ साथ आप भी टेबल टैग को IMPLEMENT कर सके । 

तो बनाते है इस टेबल को 

table example


सबसे पहले हम इसके लिए HTML के STRUCTURE को लिखते है और हमारा TABLE को Initialize करेंगे और इसके साथ ही इसमे width attribute के इस्तेमाल से इसकी साइज़ को लिखेंगे अभी के लिए मैं इसे 50% रखता हूँ 
 जो की कुछ इस प्रकार है 




अब जो हमे टेबल बनानी है उसमे 4 Rows ओर 3 Column है और 3 HEADING है 


तो सबसे पहले 4 ROW बनाने के लिए 4 बार <tr> </tr> को लिखना है जो की कुछ इस प्रकार है -





इसके बाद हमे ये इस टेबल मे कॉलम को Create करना होगा जैसा की आप इस इमेज मे देख रहे हो की हर Row मे 3 Column है ध्यान देने वाली बात ये है की 1st row मे 3 Heading है तो अब हमने heading के लिए <th></th> का इस्तेमाल करेंगे  



ये तो हो गई Normal table अगर हम इसे सेव करके ब्राउजर मे open करते है तो वो कुछ इस तरह दिखाई देगी
 


इस टेबल मे हमे बॉर्डर नहीं मिल रहा तो इसके लिए मे ये Recommend करूंगा की आप इसके लिए CSS का इस्तेमाल कीजिए अगर आपको same पेज मे ही काम करना है तो आप internal styling का इस्तेमाल भी कर skte है 


अब इस file को save करके अपने ब्राउजर मे open करना है फाइल को .html से सेव करे। 



इस टेबल मे आप CSS की मदद से और भी ज्यादा style कर सकते है 

Practice Questions : 

  1. Create a basic table with three rows and two columns.

    • The table should contain any text of your choice in each cell.
  2. Add table headings to the table created in question 1.

    • Use "Name" as the heading for the first column and "Age" as the heading for the second column.
  3. Create a table with four rows and three columns.

    • Populate the first row with headings "Country", "Capital", and "Population".
    • Populate the subsequent rows with data for at least three different countries.
  4. Create a table with two rows and four columns.

    • Merge the cells in the first row to create a single header cell spanning all four columns. Use "Company Information" as the header text.
    • Populate the second row with data for a company (e.g., Name, Address, Phone, Website).
  5. Create a table with two rows and two columns.

    • Add an image in one of the cells. You can use any image URL or upload an image to your project directory.

Conclusion 

आप को ये ब्लॉग कैसा लगा हमने कमेन्ट करके जरूर बताए ओर आप इन Questions मे से कितने कर पाए ओर क्या क्या दिककते आई या अगर solve हुए तो आप ईमेल भी कर सकते है 
webwizardhamza@gmail.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

HTML सीखे आसानी से हिंदी में

  HTML सीखे आसानी से हिंदी में आज के इस ब्लॉग में हम HTML को सीखने वाले है।  और HTML के basic tag को जानने वाले है और इस language को किस तरह से इस्तेमाल किया जाता है इस को बड़े ही आसान तरीके से समझने वाले है तो चलिए शुरू करते है आज का ब्लॉग।  HTML क्या है ? What is HTML in Hindi ⃝      HTML एक ऐसी भाषा है जिस की मदद से हम वेबसाइट बना सकते है इसे सीखना बेहद आसान है और अगर आप एक सफल वेब डेवलपर बनना चाहते है तो आप इस भाषा से अपनी इस सफर को शुरू कर सकते है  ⃝       बिना HTML Code के कोई भी वेबपेज Design नही किया जा सकता इस समय जिस पेज को आप अपन   Screen पर देख रहें है इसे भी बनाने के लिये HTML Language का Use किया है। HTML File का Extension .html होता है। इस का मतलब है की जब भी आप कोई भी HTML का कोई कोड कही लिखेंगे तो आप जब अपनी फाइल को सेव करेंगे तब आपको जो भी अपनी फाइल का नाम लिख कर उसके बाद में आप को .html लिखना होगा  HTML को लिखने के लिए दो टूल्स की ज़रुरत होती है जो आज कल सभी कंप्यूटर और लैपटॉप में पहले से ही होते...

HTML Structure क्या है ? HTML in Hindi

 HTML Structure क्या है ? HTML in Hindi आज के इस ब्लॉग में हम बात करने वाले है HTML के structure को समझने वाले है तो चलिए शुरू करते है  <html > tag से ही html को शुरू करते है इसके लिए कल के ब्लॉग में हमने html के structure को देखा था अगर आपने अभी तक कल का ब्लॉग नहीं पढ़ा है तो पहले उसे जाकर पढ़ सकते है  kal ka blog कल के ब्लॉग में हमने हेलो वर्ल्ड प्रिंट किया था तो आज के ब्लॉग में हम html के structure को समझने वाले है  <Html>  इस टैग को html का opening टैग कहते है और </Html>  इस टैग को html का closing टैग कहते है  इन दोनों में ज़्यादा फर्क नहीं है बस एक simple का ही फर्क है वो है /  ज़्यादा कंफ्यूज होने की ज़रुरत नहीं है जो भी टैग होता है उसे <> पहले इन दोनों चिन्हो में लिखना होता है वो हो जाते है opening tag और जो </  > इस में लिखा जाता है उसे closing tag कहते है  तो अब हम अपने Notepad को चालू कर लेते है  और इसके बाद इसमें हम simply ये tag कोड लिख लेते है  इसके बाद हम एक और ट...

Html में टूलटिप कैसे इस्तेमाल करते है ? How to use tooltip in html

  Html में टूलटिप कैसे इस्तेमाल करते है ? How to use tooltip in html                                       हेलो दोस्तों हाँ मुझे पता है सब मेरे दोस्त नहीं है चलो छोडो  आज के इस ब्लॉग में हम सिखने वाले है Html में tooltip को कैसे सीखते है  अब अगर इस नाम को पहली बार सुन रहे हो तो कोई बात नहीं टेंशन नहीं लेने का भाई ने बोला ना तो बस करने का Ok  Anyway  तो चलिए शुरू करते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपना html का structure अपने नोटपैड या कोई भी कोड एडिटर में  टाइप कर लेना है इसके बाद आपको एक हैडिंग टैग को ऐड कर लेना है कुछ इस तरह से  यह करने के बाद आपको अपने हैडिंग टैग में एक attribute ऐड करना है जिसे टाइटल attribute कहते है  उसको कुछ इस प्रकार से ऐड करेंगे  अब आपको इसे सेव कर लेना है लेकिन याद रहे की आप इसे .html से सेव करे  इसके बाद आप अपनी इस फाइल को ओपन करेंगे तो आपको कुछ इस तरह का interface  शो होगा  अब आप कहोगे की क्या यार हमजा...